विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री राजेन्द्रसिंह यादव एवं विधायक श्री संयम लोढ़ा ने मंगलवार को सिरोही जिले में मातुश्री शांताबा हजारीमल जी के पी संघवी कालेज, रेवदर कालेज का विजिट किया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने शानदार कॉलेज भवन बना कर सरकार को सुपर्द करने के लिए के पी संघवी परिवार को धन्यवाद देते हुए कॉलेज की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। इस अवसर पर सिरोही विधायक श्री संयम लोढ़ा ने कॉलेज में ऑडिटोरियम की जरूरत बताई जिस पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री यादव ने प्राचार्य श्री अजय शर्मा को निर्देश दिया कि वे रूसा फण्ड से ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव कालेज आयुक्तालय को भेजें ताकि उसको स्वीकृति दिलाई जा सके।
इस अवसर पर सिरोही कलक्टर डॉ भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव समेत अनेकों जन प्रतिनिधिगण एंव अधिकारीगण साथ थे।
राज्यमंत्री ने पालडीएम थाने में स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण-
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री राजेन्द्रसिंह यादव एवं विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस थाना पालडीएम में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष योजना से 7 लाख की लागत से निर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्रसिंह यादव एवं जन प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण मौजूद थे।