विनय एम्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला महिला समाधान समिति और सखी वन स्टॉप सेंटर की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिला स्तरीय महिला समाधान समिति का गठन करने, संगठित, असंगठित, अनौपचारिक और औपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं के अधिकारों की रक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
वहीं सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से हिंसा अथवा उत्पीड़न की शिकार महिला को चिकित्सकीय, पुलिस, अस्थाई आवास, एकल खिड़की की सेवाएं अविलम्ब उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बेटियों के स्वास्थ्य की रक्षा और इन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर किए चलाए जा रहे ‘शक्ति’ अभियान के संबंध में भी चर्चा की गई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कन्या वाटिका के तहत जिले की समस्त 367 ग्राम पंचायतों में 6 हजार 904 पौधे लगाए गए हैं। वहीं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत उड़ान योजना के प्रथम चरण में 7 हजार महिलाओं को 16 हजार 800 सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क वितरित किए गए हैं। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी नित्या के., महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरविन्द्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, पार्षद सुधा आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा भार्गव, मंजू नागल आदि मौजूद रहे।