मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत राजस्थान में पहली बार बनेंगी नंदी शाला
विनय एसप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदी शाला की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत, जिला गोपालन समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा बुधवार 13 अप्रैल को जोधपुर की पांच पंचायत समितियों में नंदी शाला के लिए एमओयू साइन किये।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ संजय सिघंवी ने बताया कि राजस्थान में पहली बार मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 1.57 करोड़ की नंदी शाला की स्थापना की जायेगी। जिसमें 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा व्यय की जायेगी तथा इसका निर्माण कार्य नंदी शाला ही करेगी। नंदी शाला के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित नक्शे के अनुरूप काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नंदी शाला में 250 से 500 नंदी 20 सालों के लिए संधारित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष में 9 माह का अनुदान दिया जायेगा। जोधपुर जिले की समस्त पंचायत समितियों से नंदी शाला के लिए ई-निविदा द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें से 7 पंचायत समितियों से प्राप्त आवेदनों में से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 5 पंचायत समितियों में नंदी शाला के लिए एमओयू साइन किये गए। उन्होंने बताया कि इन नंदी शालाओं की स्थापना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नंदी संधारण से गौवंशों की उचित देखभाल की जा सकेगी।
इन पांच नंदी शालाओं के लिए एमओयू साइन किये
सिवांची गेट नंदीशाला केरु फाटा ग्राम पंचायत केरु , इच्छापूर्ण बालाजी गौ सेवा समिति लोहावट पंचायत समिति के ग्राम पंचायत इंदो की ढाणी , श्री फलोदी धर्मान्द नंदी शाला सेवा समिति फलोदी ग्राम पंचायत गोधारली ,श्रीराम नंदी शाला ट्रस्ट उमेद नगर तिंवरी पंचायत , श्री मरुधर केसरी जैन एवं शिवम नंदी शाला हरियाडा पंचायत समिति बिलाड़ा।