विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उदय क्लब के खिलाडी गौतम बिस्सा राजस्थान फुटबॉल टीम के साथ केरल रवाना हुआ राजस्थान की टीम 16 अप्रैल को केरल से मैच खेलेगी 18 अप्रैल को मेघालय से मैच खेलेगी 20 अप्रैल को पंजाब के साथ 24 अप्रैल को बंगाल के साथ खेलेगी गौतम के चयन होने पर क्लब के शिव शंकर जागा, महेंद्र व्यास, अमित व्यास, पवन ओझा, गजेंद्र सिंह, भंवर लाल,मनीष स्वामी,पंकज, आशुतोष, श्याम, नारायण, सदन, ने पर उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।