राज्य में संचालित खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा 8 से 14 मई तक

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा राज्य में संचालित खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा वर्ष सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 मई से प्रारम्भ होकर 14 मई तक चलेगी।


जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इसमें भाग लेने के ईच्छुक जिले के बालक-बालिका खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय स्टेडियम नागौर से एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। खिलाड़ी आवेदन पत्र भरकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय स्टेडियम नागौर में 4 मई तक या सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को 7 मई तक भिजवा सकते है। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाईट www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 1 जुलाई 2022 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 16 वर्ष, बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 व अधिकतम 17 वर्ष तथा बास्केटबॉल खेल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। साथ ही राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमी में विद्यमान प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ी के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 19 वर्ष होगी तथा बालिका सीनियर वर्ग के लिए 23 वर्ष होगी एवं सीनियर बालक वर्ग बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, जैसलमेर में प्रवेश के लिए नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जायेगा। जिसमें एस.जी.एफ.आई. मेडलिस्ट विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ी को ही सम्मिलित किया जायेगा।


सियाग ने बताया कि आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है एवं खिलाड़ी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी को यात्रा आवास व भोजन का खर्च स्वंय को वहन करना होगा व चयन स्पर्धा में सम्मिलित होने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। चयन स्पर्धा में भाग लेते समय अपने मूल दस्तावेज, खेल कीट साथ रखते हुए दो दिन तक जयपुर में रहना होगा। चयन स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन, मेडिकल परीक्षण, बैटरी टेस्ट एवं कोशल टेस्ट लिये जायेगे। अंतिम चयनित खिलाड़ी का अकादमी में प्रवेश से पूर्व मेडिकल टेस्ट, जांच हाईपरफोर्मेन्स स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहैबिलिटेशन सेन्टर जयपुर में की जायेगी।

इस प्रकार होगी प्रतियोगिता
अकादमी में चयनित खिलाड़ी को आवास, भोजन, शिक्षण सुविधा प्रशिक्षण एवं सीमित चिकित्सा सुविधाएं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। 8 व 9 मई को बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर एवं बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर 9 एवं 10 मई को बास्केटबॉल एकेडमी जैसलमेर, हैण्डबॉल जूनियर बालक वर्ग एकेडमी जैसलमेर व बालिका हैण्डबॉल जयपुर की चयन स्पर्धा होगी।

इसी प्रकार 10 व 11 मई को बालिका हॉकी अकादमी अजमेर एवं बालक हॉकी अकादमी जयपुर, 11 व 12 मई को बालक वॉलीबॉल अकादमी झुन्झनु एवं बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर 12 व 13 मई को बालिका तीरन्दाजी अकादमी जयपुर एवं बालक तीरन्दाजी अकादमी उदयपुर व डुंगरपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर 13 व 14 मई को बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर एवं बालक कबड्डी अकादमी करोली की चयन स्पर्धा आयोजित की जायेगी।
इस प्रकार एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, तीरन्दाजी, फुटबॉल, कुश्ती साईक्लिंग एवं कबड्डी सभी खेल की ट्रॉयल जयपुर में होगी।


ईच्छुक खिलाड़ी इसकी सम्बन्धित जानकारी के लिए जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय स्टेडियम नागौर में सम्पर्क कर सकते है।