गंगानगर विधानसभा में 15000 लाख से सड़कें प्रगतिरत: विधायक गौड़

गंगानगर में सभी प्रवेश मार्गों का निर्माण तीव्र गति से जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर में प्रवेश करने वाली सड़कें व शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण पर 15000 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। शहर की सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है व लगभग 50 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है।
श्री गौड़ ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाली सड़कें जिनमें पंजाब से आने वाली, कालूवाला की तरफ से, हनुमानगढ रोड़, सूरतगढ रोड़, पदमपुर रोड़, तीन पुली रोड़, नाथाववाली बाईपास की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर कार्य प्रारम्भ है तथा तेज गति से निर्माण कार्य जारी है। 120 करोड़ रूपये की राशि से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क विकास का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गत बजट में शहर के अंदर 6 करोड़ रूपये की सड़कें बनाने की घोषणा के अनुरूप ये कार्य प्रारम्भ हो चुके है। बजट 2022-23 में भी गंगानगर शहर में 7 करोड़ रूपये की राशि से सड़क बनाने की घोषणा की है, जिसका प्लान तैयार किया जा रहा है। श्री गौड़ ने आमजन से आग्रह किया है कि जहां सड़के बन रही है, जागरूक रहकर अच्छी गुणवत्ता की सड़के बनवाई जाए। उन्होने कहा कि निर्माण व विकास कार्याे में गुणवत्ता से कोई समझौता नही होगा। किसी प्रकार की शिकायत हो तो सबंधित अधिकारियों को बताएं। किसान चौक से नेतेवाला तक फौर लेन निर्माण के लिए 10 करोड़ स्वीकृत हो चुके है।


श्री गौड़ ने जस्सासिंह मार्ग व पदमपुर सड़क पर चल रहे सड़क विकास के कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की है, उसमें अमली जामा पहना दिया है तथा सभी कार्य मूर्तरूप ले रहे है। श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में व विशेष रूप से गांवों में पहली बार इतनी बडी राशि प्रदान की गई है।


श्री गौड़ ने इंडस्ट्रीयल एरियाए अग्रसेननगर में राजाराम की डेयरी तक 22 लाख की सड़क का किया शिलान्यास
गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने दीपक सीमेंट एजेंसी इंडस्ट्रीयल एरिया से राजाराम की डेयरी अग्रसेननगर वाया राधे-राधे गेस्ट हाऊस तक 22 लाख रूपये की लागत से 600 मीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास किया। श्री गौड़ ने कहा कि विधानसभा गंगानगर में शहर व गांवों में विकास की कोई कमी नही रहेगी, जो कहा है वे सभी कार्य सौ प्रतिशत पूरे किए जा रहे है।


इस अवसर पर शिवदयाल गुप्ता, विजय जिन्दल, रामवीर भारद्वाज, प्रेम खण्डेलवाल, श्री श्याम पुनियानी, दीपक भारद्वाज, कालूराम मेघवाल, रमेश अग्रवाल, पार्षद कमला बिशनोई, संदीप बंसलए, तेजप्रताप यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।