आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल करेगी शुभारम्भ
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।बच्चों से जुड़े विषयो,बाल अधिकारो,बाल हितो एवं बच्चों से जुड़े मुद्दों,एवं बाल मैत्री परिवेश को लेकर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अब आएगा आपके द्वार ,जहाँ बाल आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोग की फुल कमीशन की बेंच नागौर जिला मुख्यालय पर आकर बच्चों से जुड़े मामलों,बच्चों से जुड़े मुद्दों जनसुनवाई करेगी, तथा बच्चों से जुड़े विषयों,बच्चों से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी मामला हो,आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोग की फ़ुल कमीशन की बेंच द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बाल आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल ने “बाल मित्र राजस्थान “की कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए एक अभिनव प्रयास किया है।ओर इसके लिए आगामी 17 फ़रवरी को नागौर से राज्य स्तरीय अभियान “ बाल आयोग – आपके द्वार “ अभियान का आग़ाज़ किया जाएगा।इसको लेकर बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की 17 फ़रवरी को “बाल आयोग-आपके द्वार” अभियान के आग़ाज़ बाल आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल करेगी,अभियान के आग़ाज़ के साथ ही बाल आयोग की पूरी टीम 17 फरवरी को नागौर में रहकर बाल अधिकारों के संबंध में नागौर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेगी,ओर विभिन्न विभागों का निरीक्षण,किशोर गृह,संप्रेषण गृह,बालिका छात्रावास,पुलिस थाने का निरीक्षण करेगी तथा कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेगी,ओर बैठक लेकर बालको से जुड़े विषयो पर,मामलों पर समीक्षा की जाएगी।
18 फरवरी को कुचामन सिटी में बाल अधिकारों के संबंध में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम
17 फ़रवरी को नागौर जिला मुख्यालय से बाल आयोग आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ करने के बाद बाल आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल,आयोग सदस्य ड़ा विज़ेंद्रसिंह सिधू,आयोग सदस्य ड़ा शेलेन्द्र पांडया,आयोग सदस्य प्रह्लाद सहाय,आयोग सदस्य नुसरत नकवी,आयोग सदस्य श्री मति वंदना व्यास, आयोग सदस्य शिवभगवान नागा,आयोग सचिव महेंद्र प्रताप सिंह फ़ुल बेंच के साथ अगले दिन 18 फ़रवरी को बाल आयोग की टीम कूचामन उपखंड मुख्यालय पर भी जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेगी! बाल आयोग आपके द्वार के इस कार्यक्रम को लेकर बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ ) नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि बच्चों से जुड़े किसी भी मामले में जहाँ बच्चों को न्याय नही मिला,कही सुनवाई नही हुई या फिर देखरेख या संरक्षण की आवश्यकता है।तो वह पीडित,एवं उनके परिजन 17 फ़रवरी को नागौर में बाल आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली आयोग की फ़ुल बेंच की जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दे सकते है।जहाँ बालकों के सम्बंध में आयोग द्वारा तत्काल समस्या समाधान के निर्देश आदेश दिए जाएँगे।
जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने जन सुनवाई तेयारियो की व्यवस्था को लेकर की समीक्षा
17 फ़रवरी को नागौर से शुरू होने वाले बाल आयोग के राज्य स्तरीय अभियान “ बाल आयोग-आपके द्वार “ की तैयारी व्यवस्थाओं को लेकर जिला बाल कल्याण समिति कार्यालय में अभियान की तैयारियों की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) नागौर के अध्यक्ष मनोज सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमति निधी हेड़ा,समिति सदस्य गोपाल राम,समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल,समिति सदस्य रामलाल कुवाड़,सहित बाल अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।बाल आयोग आपके द्वार अभियान को लेकर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री मति संगीता बेनीवाल ने बाल हितो के संरक्षण को लेकर एक अभिनव प्रयास किया जिसको लेकर अब बाल आयोग स्वयं आपके ज़िले में आपके बीच आकर बच्चों के मामले को सुनेगा,बच्चों के मामलों की समीक्षा करेगा।ओर बच्चे कैसे सुरक्षित रहे,संरक्षित रहे इसकी पालना के प्रयास के प्रयास किए जाएँगे।