अज़हर अहमद ने दिया ईमानदारी का परिचय

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर।  ट्रैन में अटेंडेंट के तौर पर काम करने वाले अज़हर अहमद ने यात्री का नोटों से भरा पर्स लौटाकर अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ का परिचय दिया हैं।

श्रीगंगानगर से गुरुवार को कोटा के लिये रवाना हुई गाड़ी संख्या 22982 में सवार एक यात्री का आज सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते समय पर्स ट्रैन में गिर गया। ट्रैन के अटेंडेंट अज़हर को यह पर्स जब ट्रेन में मिला तो उसने इसकी जानकारी ट्रैन में ड्यूटी कर रहे सीटीआई श्री राजन को दी। राजन के माध्यम से यात्री तक समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ। पर्स में यात्री के पूरे परिवार के दुबई जाने से सम्बंधित कागजात व रुपये थे, तथा इस परिवार की आज शाम की दुबई की फ्लाइट थी। सूचना के बाद यात्री का पर्स बनस्थली स्टेशन पर लौटाया गया।

यात्री ने अज़हर की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे 5 हज़ार इनाम स्वरूप देने चाहे तो अज़हर ने यह कहकर लेने से मना कर दिया कि ये पर्स आप तक लौटाना हमारी ड्यूटी हैं। बाद में अनेक लोगों के आग्रह पर अज़हर ने ईनाम की यह राशि स्वीकार की।