आरपीएफ ने ‘‘ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते’’ तथा ‘‘ऑपरेशन अमानत’’ के अंतर्गत किये सराहनीय कार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। आर.पी.एफ. की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 31 मार्च 2022 को घर से भागी हुई एक महिला नाम शबनम उम्र 25 साल को जोधपुर स्टेशन पर रेसुब स्टाफ जोधपुर द्वारा उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।

उन्होने ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत एक अप्रैल 2022 को रेलवे स्टेशन जैसलमेर पर घर से भागा हुआ एक नाबालिग बच्चा राजू राम उम्र 12 साल को रेसुब स्टाफ जैसलमेर द्वारा स्टेशन से पकड कर परिजनो को सुपुर्द किया। इसी के साथ 02 अप्रैल 2022 को सवारी गाडी संख्या 12467 के ऑन ड्यूटी टीटीई श्री धनराज मीना द्वारा घर से भागी हुई एक नाबालिग लडकी पूजा उम्र 16 को रेसुब स्टाफ जयपुर को सुपुर्द किया गया। रेसुब स्टाफ द्वारा उक्त बच्ची को रेल चाईल्ड हैल्प लाईन के सदस्यों को सुपुर्द किया। ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत् ही रेलवे सुरक्षा बल जवानो द्वारा 4 अप्रैल 2022 को रेलवे स्टेशन उदयपुर द्वारा एक नाबालिग बच्चा उम्र 09 जो यात्रा के दौरान अपने परिजनो बिछुड गया तथा उदयपुर स्टेशन पर उतर गया था, को रेसुब स्टाफ उदयपुर द्वारा चाईल्ड हैल्प लाईन उदयपुर को सुपुर्द किया गया।

रेलवे जवानो द्वारा 5 अप्रैल 2022 को गाडी संख्या 12479 में ऑन ड्यूटी टीटीई द्वारा एक बालक उम्र करीबन 10 साल जो अपने परिजनो से बिछुड गया है ,को रेसुब स्टाफ मारवाड जंक्शन को सुपुर्द किया गया, जिसे रेसुब स्टाफ द्वारा बालक के परिजनो को सूचित कर बालक को सुपुर्द किया। उन्होने बताया कि ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत् ही 6 अप्रैल 2022 को सिविल पुलिस थाना रामां के प्रभारी से सूचना मिलते ही कि सवारी गाडी संख्या 14732 से एक व्यक्ति 2 नाबालिग लडकियों को घर से भगाकर ले जा रहा है। सूचना पर रेसुब स्टाफ भिवानी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए गाडी को चौक कर गाडी से 2 लडकियों व 1 लडके को स्टेशन पर उतारा गया। बाद रेसुब भिवानी द्वारा दोनो लडकियों व लडके को पुलिस थाना रामां को सुपुर्द किया गया। सुरक्षा बल जवानो द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत 3 अप्रैल 2022 को सवारी गाडी संख्या 14321 में यात्रारत यात्री नितिन जो पानी लेने अलवर स्टेशन पर उतर गया तथा बैग गाडी में रह गया। सूचना पर रेसुब एस्कोर्ट स्टाफ द्वारा बैग को तलाश कर बैग बांदीकुई पोस्ट को सुपुर्द किया गया। रेसुब बांदीकुई द्वारा यात्राी को बैग सुपुर्द किया गया। बैग के सामान की कुल अनुमानित कीमत 150000 रूपये थी। इसी के साथ ही 4 अप्रैल 2022 को सवारी गाडी संख्या 22996 में एक यात्री श्री दीपाराम को बैग छुटने की सूचना पर रेसुब बांदीकुई द्वारा गाडी को अटैण्ड कर बैग को तलाश किया।

बैग मिलने पर बैग को यात्री को सुपुर्द किया। बैग के सामान कीमत अनुमानित 82000 रूपये बताई गई। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24 घण्टे हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।