अभियान उजास में रवि इंफ्रा ने और दी दस लाख रूपए की सहायता : जिला कलक्टर को सौंपा चैक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण सहित स्वच्छता और सुंदरता संबंधी कार्यो के लिए चलाए जा रहे अभियान उजास में नागौर बाइपास का निर्माण कर रही रवि इंफ्रा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक बार फिर से सहयोग राशि मुहैया करवाई गई है।  इसे लेकर रवि इंफ्रा कंपनी के निदेशक रविसिंह राव ने अभियान उजास में दस लाख रूपए की सहायता राशि का चैक सोमवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जवाहर चैधरी को सौंपा।

 

उक्त सहायता राशि का चैक जिला परियोजना समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, नागौर के नाम दिया गया है। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण सहित भौतिक सुविधाएं विकसित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान उजास में रवि इंफ्रा कंपनी द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग सराहनीय कदम है।

इस मौके पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र रवि इंफ्रो के प्रतिनिधि गोपालसिंह राठौड़ व रघुवीर सिंह चुंडावत को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी रवि इंफ्रा की ओर से दस लाख की सहयोग राशि का चैक अभियान उजास के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया था। रवि इंफ्रा ने अब तक अभियान उजास में कुल 20 लाख रूपए की सहयोग राशि उपलब्ध करवाई है।