विनय एक्सप्रेस समाचार,पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सोजत व जैतारण का शुक्रवार को दौरा कर हनुमान जयन्ति पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हनुमान जयन्ति पर शनिवार को अपने अपने उपखण्ड क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखे।
उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई है उसकी पूरी पालना हो। असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखते हुए उन्हें पाबन्द किया जाए। जुलूस निर्धारित रास्ते पर निकले इसकी सुनिश्चितता हो। सामाजिक समरसता बनी रहे इसके लिए सभी उपाय किए जाए। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिको को आपसी तालमेल बनाते हुए चौकस रहकर कार्य करने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि त्यौहारों पर सभी वर्गों में आपसी प्रेम व भाईचारा बना रहना चाहिए। हनुमान जयन्ति के अवसर पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाया गया।
सामाजिक सदभाव को ठेस पहुंचाने वाले व सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें व मेसेज डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने आमजन से कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। कोई भी बात हो तो प्रशासन से सांझा करे। जुलूस निर्धारित रास्ते से गुजरे एवं कोई भी व्यक्ति सामाजिक सदभाव को बिगाड़ने वाले नारे नही लगाए। उन्होंने जुलूस व कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फ़ोटो ग्राफी करवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी लोगो को शांति व कानून व्यवस्था की पालना करते हुए अच्छी तरह से हनुमान जयन्ति मनाने की अपील की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी जैतारण भास्कर विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी सोजत, उप पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।