विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर अपने सेवा के प्रकल्प आगे बढ़ाते हुए आज विश्व विख्यात चित्रकार डॉक्टर मोना सरकार डूडी को सम्मानित किया गया क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने बताया कि 2021 -2022 में कोरोना काल मे अपनी चित्रकला से लोगो को जागृत करने के लिए फ्री आर्ट गैलेरी इटली द्वारा मास्टर ऑफ आर्ट अवार्ड से इन्हें सम्मानित किया गया था ।
डूडी 3 दशक से यह कार्य कर रहे है क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि सेविंग ब्लेड से लगभग 5000 पेंटिग बना चुके है जो एक अनूठी पहल है।