विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 18 अप्रैल को प्रातः 11 बजे केंद्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान विभिन्न केंद्र प्रवर्तित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिले के सभी विधायकों, जिला प्रमुख, महापौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।