शहीद हरिसिंह के नाम होगा मुण्डोता का राजकीय विद्यालय

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा शहीदों की स्मृति में सरकारी विद्यालयों के नामकरण संबंधी प्रकरणों के निस्तारण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के चलते शहीद हरिसिंह की स्मृति में उनके गांव मुण्डोता, तहसील परबतसर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामकरण किया जाएगा।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम ने बताया कि शहीद हरिसिंह की स्मृति में परबतसर तहसील के मुंडोता गांव में राजकीय विद्यालय का नामकरण करने की स्वीकृति शासन उप सचिव आर.एन.शर्मा ने जारी कर दी है। इसे लेकर उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक, राजस्थान व जिला कलक्टर नागौर को पत्र स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकेश शर्मा ने बताया कि जिले की परबतसर तहसील के गांव मुण्डोता के वीर सपूत हरिसिंह भारत-पाक यद्ध 1965 में मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 1 सितम्बर 1965 को शहीद हुए थे।