निरोगी राजस्थान की संकल्पना में सहायक सिद्ध होंगे स्वास्थ्य मेलेः पीयूष समारिया, नागौर जिले में ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों का आगाज

पहला हैल्थ मेला नागौर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ, जिला कलक्टर और एनएचएम के परियोजना निदेषक के सानिध्य में हुई शुरूआत

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों के आयोजन की शुरूआत नागौर ब्लॉक से की गई। पुराना अस्पताल परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों का आयोजन जन स्वास्थ्य कल्याण क्षेत्र में अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होंगे।

जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा यह ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले निरोगी राजस्थान की संकल्पना को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से
किए गए प्रबंध सराहनीय है। यहां विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की
सेवाओं के साथ-साथ टेली मेडिसिन सेवा, कोविड टीकाकरण, दिव्यांगता जांच,
एनसीडी व आरबीएसके विंग की ओर से दी जा रही हैल्थ स्क्रीनिंग सेवाओं सहित विभिन्न तरह की जांचों और दवा वितरण की सुविधा भी दी गई है।

जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित आंगनबाड़ी
कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी द्वारा स्वास्थ्य मेलों के आयोजन में दिया
गया सहयोग भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक जिले के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले हैल्थ मेलों का
सफलतापूर्वक आयोजन करते हुए अधिक से अधिक आमजन को इनमें लाभान्वित किया जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि अप्रैल 2021 को योजना से जुड़ने वाले लाभार्थियों को अब फिर से चिरंजीवी बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण करवाना होगा। समारिया ने कहा कि अब तो राज्य सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में उक्त योजना के तहत 10 लाख रूपए की राशि  तक के कैशलेस उपचार का प्रावधान कर दिया है।

ब्लॉक हैल्थ मेले के उद्घाटन समारोह को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में
संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के परियोजना निदेशक लालाराम
घुघरवाल ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय पर हैल्थ मेलों के आयोजन का ध्येय
गांव-ढाणी में बैठे लोगों को उनके पंचायत समिति मुख्यालय पर ही विशेषज्ञ
चिकित्सकों की सेवाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ विभिन्न तरह की जांच,
टीकाकरण व दवाई वितरण की सुविधा देना है।

घुघरवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हालही में सरकारी अ्रस्पताल में ओपीडी
व आईपीडी सेवाओं को निशुल्क कर दिया है, यह निर्णय लोक स्वास्थ्य कल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आमजन से ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों का प्रचार-प्रचार भी किए जाने की बात कही। एनएचएम के परियोजना निदेषक ने मेले में मौजूद आमजन से कहा कि जिन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, वे इस कार्य को जल्द करवाएं और 10 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार पाएं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया की अध्यक्षता में
आयोजित हुए इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नागौर की सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक मुख्यालयों पर हैल्थ मेलों का आयोजन सराहनीय कदम है। इससे आमजन को एक छत के नीचे विभिन्न तरह की चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुआ हैल्थ मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से
सराहनीय कदम है। यहां एक ही छत के नीचे आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं सहित विभिन्न तरह की चिकित्सा सुविधाएं मिली हैं और शहर के
साथ-साथ ग्रामीण भी लाभान्वित हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने अपने संबोधन
में बताया कि नागौर जिला मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय मेले के आयोजन के बाद अब आगामी 30 अप्रैल तक सभी 15 पंचायत समिति मुख्यालयों पर ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों का आयोजन होगा। सभी ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेलों में निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर ने दिया। इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने भी विचार व्यक्ति किए। ब्लॉक हेल्थ मेले में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शीशराम चौधरी, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, डीपीएम एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत, एमसीएसबीवाईके डीपीसी सुनील भादू, एफसीएलओ सादिक त्यागी, बीएनओ मनोज व्यास, सुरेष गौड़, डॉ. मनीष सैन, प्रेमरतन बिस्सा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारियों व कार्मिक मौजूद रहे।

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, नागौर की ओर से
आयोजित ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले में शिशु रोग विशेषज्ञ सुरेश बिश्नोई, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज मिर्धा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ धर्मेन्द्र डूडी, ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. टाक सहित फिजिशियन चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टॉफ तथा कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स ने अपनी सेवाएं दी।