विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जीवन में सफलता का कोई शोर्टकट नही होता है क्योकि किस्मत से मिला कम समय के लिए टिकता है लेकिन मेहनत से कमाया हुआ लम्बे समय तक साथ रहता है, सफलता के मंत्र को बीकानेर जिले के नोखा पंचायत समिति के सुरपुरा गाँव के 10 अभ्यर्थियों ने साबित कर दिखाया है। इन्होंने सेल्फ स्टडी करके कड़ी मेहनत से रीट लेवल प्रथम मे अपना चयन कराया है।
गाँव के कालूराम जाखड़ ने बताया की नोखा पंचायत समिति के सुरपुरा गांव के 10 बच्चों ने अपने घर पर पढ़ाई कर थर्ड ग्रेड टीचर बने हैं इसमें दो सगे भाई हैं , सभी अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत लगन से मुकाम हासिल किया है और गांव का नाम रोशन किया है गांव के बच्चे की शिक्षा के प्रति अच्छी लगन होने से सीमित शैक्षणिक संसाधनों के बीच सफलता अर्जित कर रहें है। उल्लेखनीय है कि अजय पाल का जिसका चयन हुआ है, उसके तीन भाई पहले से शिक्षक है।
ये है सुरपुरा के सफल अभ्यर्थी जिनका रीट प्रथम लेवल मे चयन हुआ
श्रवण गोदारा पुत्र श्री धन्नाराम गोदारा, मार्क्स 138, अजय भाम्भू पुत्र श्री रामेश्वर लाल मार्क्स 138, गणेश गोयल पुत्र श्री कानाराम मार्क्स 137, किशन खुड़िया पुत्र श्री सोहनलाल मार्क्स 135, राकेश सारण पुत्र श्री जेठाराम मार्क्स 133, विजय सारण पुत्र श्री जेठाराम मार्क्स 132, अर्जुन खाती पुत्र श्री पपुरखराम मार्क्स 132, श्रवण भाम्भू पुत्र श्री रामकिशन भाम्भू मार्क्स 131, ओम प्रकाश खाती पुत्र श्री श्रवणराम मार्क्स 131, एवं रामचंद्र भाम्भू ने स्वाध्याय से सफलता अर्जित की है।