विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू के सत्र 2022-23 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल 2022 शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में इस बार सत्यापित प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू के प्राचार्य श्री संजीव झाझडिया ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से एडमिट कार्ड सत्यापित कराना होगा तथा उसकी फोटो प्रति अपने पास रखनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार सत्यापित एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर जमा किया जाएगा। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय स्तर पर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही है।
विद्यालय प्राचार्य श्री झाझड़िया ने बताया कि इस परीक्षा हेतु जिले के सातों खंड पर 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । भादरा ब्लॉक में चार, हनुमानगढ़ ब्लॉक में दो, नोहर ब्लॉक में चार, पीलीबंगा में दो, रावतसर ब्लॉक में चार, संगरिया ब्लॉक में दो तथा टिब्बी ब्लॉक में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है ताकि विद्यार्थियों को आवागमन में ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े । 30 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जिले भर से 4531 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ।
श्री झाझड़िया ने बताया कि विद्यार्थियों को सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ।परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यथा मोबाइल फोन, घड़ी, केलकुलेटर आदि पर रोक रहेगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में विद्यार्थी केवल नीला/काला बॉल पेन ही इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंसिल के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दिन मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी बच्चे को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो तो अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय पल्लू से व्यक्तिशः या हेल्पलाइन नंबर 8690090216 / 8529292356 संपर्क कर सकता है।