विभागीय गतिविधियों का करें प्रभावी क्रियान्वयन – डॉ साहू
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल साहू द्वारा बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , सांकडा़ व उप स्वास्थ्य केन्द्र रासला चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डॉ साहू ने चिकित्सकों व विभागीय कार्मिकों को क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली , उन्होंने कोरोना टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर कोरोना की डोज लगा कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए । डॉ साहू ने चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों, उपकरणों आदि उपलब्ध संसाधनों की स्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने स्टोर रूम, वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सकों को समस्त विभागीय कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। डाॅ साहू ने चिकित्सकों को बाहर की दवाईया नही लिखने , सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी प्रदान करनें , चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई बेहतर बनाये रखने , सभी नर्सिग स्टाॅफ को निर्धारित ड्रेस में उपस्थित होनेें के निर्देष दिए।
डॉ साहू ने चिकित्सा संस्थान में मरीजों की सभी जांचें निःषुल्क कर लाभान्वित करने व दवा वितरण केन्द्र के स्टाॅक को नियमित संधारित करने के निर्देष दिए।
डॉ साहू ने कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने व 100 दिवसीय तम्बाकू मुक्त राजस्थान संबंधी कार्ययोजना अनुरूप गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर समय पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए । रासला में कार्यरत एएनएम से विभागीय गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिए।