श्रीकोलायत तहसील के ग्राम मंडल चारणान को मिली डिकॉलोनाइजेशन की सौगात

bhanwar singh bhati
भंवर सिंह भाटी: विधायक कोलायत-बीेकानेर

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंसा पर उपनिवेशन विभाग ने जारी किए आदेश, ग्राम वासियों को अब मिल पायेगा खातेदारी का अधिकार, ग्राम में खुशी की लहर 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र श्री कोलायत के ग्राम मंडल चारणान को डिकॉलोनाइज घोषित कर दिया गया है। यह ग्रामवासियों की अत्यंत महत्वपूर्ण मांग थी जिसे स्वीकृत कर राज्य सरकार ने उन्हें बहुत बड़ी सौगात दी है। मंत्री भाटी ने बताया कि उपनिवेशन विभाग राजस्थान सरकार ने राजस्थान उपनिवेशन अधिनियम 1954 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्व तहसील श्रीकोलायत जिला बीकानेर के ग्राम मंडाल चारणान के पूर्व में घोषित उपनिवेशन अधीन अनुसूची दो में वर्णित क्षेत्र को तुरंत प्रभाव से उक्त अधिनियम के प्रवर्तन से प्रत्याहृत कर दिया है।


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्व में उपनिवेशन क्षेत्र घोषित होने से ग्रामवासियों को खातेदारी नहीं मिल पा रही थी, इसके अभाव में उन्हें केवाईसी एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था । अब यह क्षेत्र पुनः डिकॉलोनाइज होने एवं राजस्व में शामिल होने से ग्रामवासियों को उनकी खातिरदारी का अधिकार मिल पायेगा, जिससे वे अन्य योजनाओं का लाभ भी उठा पाएँगे। ग्रामवासियों को मंडाल चारणान को डिकॉलोनाइजेशन किए जाने की सूचना मिलने पर क्षेत्रवासियों ने ग्राम में मिठाई बांटकर खुशियां जताई है।


कोलायत के जनप्रतिनिधि रूपाराम, मंडाल के शिव लाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहनदान उज्जवल तथा अनेक ग्रामवासियों ने इस सौगात के लिए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार जताया है।