विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध रूप से संतुष्टिपूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत दिलवांए। ये निर्देश जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने दिये वे गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने जिले के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें एवं क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत करावें ताकि उनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना से पात्र को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इंदिरा रसोई की लोकेशन का चयन करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने ई मित्र कियोस्कों द्वारा नियत कार्यो के अधिक रूपये वसूले जाने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने उपखंड अधिकारियों बिजली-पानी विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित कर समन्वय के साथ आमजन को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना,डेयरी बूथ आवंटन,विभिन्न बजट घोषणांए,राजस्थान संपर्क पोर्टल,सीएमओ के प्रकरण,आंगनवाडी के रिक्त पदों पर चयन,जलापूर्ति स्थिति व लिंक टू जनआधार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की साथ ही जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,स्वायत्त शासन विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,ऊर्जा विभाग,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,कृषि और उद्यानिकी विभाग एवं महिला व बाल विकास विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया,एसडीएम सुनिल पंवार,पीएचईडी एसई हिमांशु गोविल, सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत,नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।