नि:शुल्क गुर्दा एवं पथरी रोग चिकित्सा शिविर महादेव हॉस्पिटल मे रविवार को

विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य समाचार, नागौर। पुराने सरकारी अस्पताल के पीछे सुथार सदन, सोनीजी की बाड़ी के पास स्थित जिले के प्रसिद्ध निजी चिकित्सालय महादेव हॉस्पिटल मे रविवार को सुबह 9 से दोपहर 02 बजे तक गुर्दा एवं पथरी रोग से ग्रस्त मरीजों हेतु विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर मे जोधपुर के प्रसिद्ध गुर्दा एवं पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र पुरोहित अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
महादेव अस्पताल के निदेशक डॉ. हापूराम ने बताया की जिन मरिजों के गुर्दे मे पथरी, पेशाब नली मे पथरी, प्रोस्टेट, गुर्दे मे इंफेक्शन, पेशाब नली मे इंफेक्शन आदि की समस्या है, ऐसे मरीज अपना पूर्व पंजीकरण करवा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए 6377326063 एवं 9024543268 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है की महादेव अस्पताल मे चिरिंजीवी, RGHS, एवं ESIC योजना से जुड़े लाभार्थी नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकते हैं।