विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आबू पर्वत में 19 मई 2022 से 8 जून 2022 तक व जयपुर में 21 मई 2022 से 10 जून 2022 तक विभिन्न खेलो में आयोजित होगा।
जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी ने बताया कि आबू पर्वत में हैण्डबॉल, कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बाक्सिंग व तीरंदाजी में बालक बालिका वर्ग में आयोजित होगा तथा जयपुर में खो-खो, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, वैडमिंटन, तैराकी, भारोतोलन, बास्केटबॉल, साईक्लिंग व फुटबॉल बालक-बालिका वर्ग में प्रतिभावन खिलाड़ियों का शिविर आयोजित होगा। खिलाड़ी की आयु 14 वर्ष के लिये 30 जून 2022 को 14 वर्ष एवं अधिकतम 17 वर्ष के लिये 30 जून 2022 को 17 वर्ष होना आवश्यक है। इसके लिये सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, स्कूल प्रमाण-पत्र या सरंपच द्वारा जारी प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन भरकर श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर कार्यालय समय में 3 मई, 2022 तक जमा करवा सकते है। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद की वेबसाईट www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है।