ऊर्जा मंत्री ने किया मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के पोस्टर का विमोचन

प्रति लीटर अनुदान राशि बढ़ने से दुग्ध पालकों को मिलेगा संबल: भाटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (उरमूल) परिसर में मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के पोस्टर का विमोचन किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों और पशुपालकों को संबल देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने पूर्व में 2 रुपये प्रति लीटर अनुदान राशि उपलब्ध करवाई। जिसे हाल के बजट में बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। यह सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले के सभी दुग्ध उत्पादक लाभान्वित हों, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। इस दौरान उन्होंने वाहनों पर पोस्टर लगाकर उन्हें प्रचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। ऊर्जा मंत्री ने डेयरी प्लांट का अवलोकन किया तथा दूध के मूल्य संवर्धित उत्पादों एवं इनके विपणन की स्थिति जानी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली बार अलग से पेश किए कृषि बजट में किसानों के लिए अनेक प्रावधान किए हैं। किसान इनका लाभ उठाएं। उरमूल के प्रबंध निदेशक एसएन पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना से जिले के 4506 दुग्ध उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने बताया कि डेयरी को लंबे समय बाद पांच करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। आगे भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान डेयरी के प्रशासनिक अधिकारी सलीम भाटी मौजूद रहे।