स्वास्थ्य मेले में रायसिंहनगर वासी हुए लाभान्वित -ई संजीवनी टेली कंसलटेंसी बन रही वरदान, कल श्रीविजयनगर में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 अप्रेल से 30 अप्रेल तक ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के तहत शनिवार को रायसिंहनगर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा ने किया। इस मौके बीसीएमओ डॉ. मोहनलाल सोलंकी व सीएचसी प्रभारी तेज कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने शिविर में दी जा रही सेवाओं की स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभाग की ओर से सोमवार को श्रीविजयनगर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।


इस मौके पर प्रधान श्रीमति गोदारा ने कहा कि यहां एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित राज्यस्तर के चिकित्सकों से टेली कंसल्टेंसी के जरिए मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। निश्चित ही सरकार का यह प्रयास सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि इससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं तो उपलब्ध हो ही रही हैं, वे जागरूक भी हो रहे हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पंजीकरण करवाने के लिए उन्होंने आमजन को प्रेरित किया। वहीं उन्होंने कन्या भू्रण हत्या करने वालों की सूचना 104 पर देने की अपील की। बीसीएमओ डॉ. सोलंकी ने बताया कि इसमें सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य एक ही छत के नीचे किये गए। यहां जिलास्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी।

आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में टेली मेडिसीन के जरिये बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, कोविड टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, हडडी रोग विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। मेले में आंखों, दांतो के चेकअप, टीबी व चर्म रोगों का उपचार एवं परामर्श, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग, तम्बाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेवा, परिवार कल्याण सेवाओ और उपयोग की काउंसलिंग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बच्चों का उपचार और गम्भीर बीमारियों के होने पर फ्री उपचार के लिए रेफरल की सेवा साथ ही केसलेश इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।

मेले में विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने बताया कि 25 अप्रेल को श्रीविजयनगर पंचायत समिति में, 27 अप्रेल को घड़साना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 29 अप्रेल को अनूपगढ़ पंचायत समिति परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।