ग्राम सभाओं में जागरूक हुए जिलावासी – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में रविवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ, जिनमें ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं योजना से वंचित परिवारों को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर योजना के तहत केशलेस उपचार करवाया जा सके। ग्राम सभाओं में  विभाग की एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष योगदान रहा।


सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि हर वर्ष 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य में इस अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवाचार करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर आमजन को जागरूक किया गया। वहीं वंचित परिवारों का पंजीकरण करवाने के लिए आह्वान किया गया। ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत एरिया की एएनएम, जीएनएम, आशा सहयोगिनी एवं फील्ड स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी चिरंजीवी ग्राम सभा में पहुंचे और ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, एसईसीसी 2011 के पात्र परिवार, संविदाकर्मी, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, लघु एवं सीमांत किसान परिवारों का निशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के अन्य परिवार 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर योजना से जुड़ सकते हैं।

योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का केसलेश उपचार दिया जा रहा है। योजना की जानकारी चिरंजीवी राजस्थान बेवसाइट या 181 से ली जा सकती है। योजना में 30 अप्रेल 2022 तक पंजीकरण करवाने पर परिवार एक मई 2022 से योजना में नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। जिन्होंने पूर्व में प्रीमियम का भुगतान कर पॉलिसी ली है उन्हें भी 30 अप्रेल 2022 से पूर्व पॉलिसी को रिन्यू करवाना आवश्यक है। इसलिए आमजन से अपील की गई कि यथाशीघ्र अपना पंजीकरण करवाएं।