विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आज दिनांक 25 /04 /2022 को स्कूल ऑफ़ लॉ, महाराजागंगा सिंह विश्वविद्यालय में फ्री लीगल ऐड एंड रोले ऑफ़ लोक अदालत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार माननीय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजन किय गया।
निदेशक प्रोफेसर राजाराम चोयल ने एक दिवसीय सेमिनार के अयोजन पर मुख्य अतिथि एवं विद्यार्थीओ को सम्बोधित करते हुए कहा की विधि के क्षेत्र में स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा नवाचार किया जा रहा है जिसका लाभ बीकानेर क्षेत्र के विभिन्न वंचित वर्ग के लोगों को मिलेगा।
प्रभारी डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर समान्नित किया। लीगल ऐड क्लिनिक प्रभारी डॉक्टर बिठल बिस्सा ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार गोयल (।क्श्र) को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
माननीय कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने बताया की सेमिनार में मुख्य वक्ता मनोज कुमार गोयल द्वारा फ्री लीगल ऐड एंड रोले ऑफ़ लोक अदालत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया की आप समाज के वंचित और पिछड़े वर्ग को विधिक सहायता दिलाने में अदालतों का सहयोग करे। बिठल बिस्सा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की विधि विद्यार्थी समाज के अग्रणी होते है और आपको समाज के जरुरतमंद लोगों की विधिक सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और ये भी आश्वासन दिया की स्कूल ऑफ़ लॉ द्वारा विधि के क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान देने के लिए विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में इस हेतु सहायतार्थ भेजता रहेगा।
प्रभारी डॉक्टर धर्मेश हरवानी ने सेमिनार के सफल आयोजन के उपरांत मुख्य अतिथि मनोज कुमार गोयल (।क्श्र) का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की यह सेमिनार विद्यार्थियों एवं अन्य अतिथियों के लिए बहुत लाभदायक रहा। विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा जिसमें मुख्य अतिथि को दोबारा आमंत्रित किया जायेगा।
इस सेमिनार का संयोजक डॉक्टर कप्तान चंद रहे एवं सह सहयोजक राहुल यादव, उपासना शर्मा, धीरज शर्मा, मेहा खिड़िआ, वर्षा पंवार, मोनिका पंवार, डॉक्टर भरत जाजड़ा रहे। इस सेमिनार का मंच संचालन अमन खान ने किया। स्कूल ऑफ़ लॉ के समस्त विद्यार्थी एवं अन्य संस्थाओं के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।