विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, राजस्थान के निर्देशानुसार रविवार को जिलाध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुए, जिसमें बीकानेर जिले से अध्यक्ष पद पर शिक्षा विभाग में सूचना सहायक हरि सिंह बारठ को विजयी घोषित किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी बीकानेर लोकेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, राजस्थान की 6 अप्रेल को हुई बैठक में संगठन के जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष के चुनाव हेतु निर्देषित किया गया था। इस संबंध में प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त चुनाव कार्य रविवार को सम्पन्न करवाये गए। सिंह ने बताया कि बीकानेर जिले में अध्यक्ष पद के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सदस्यों से आवेदन आमंत्रित किये गये रविवार को जिला पूल हॉल, ढोला मारू होटल के पीछे में चुनाव सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बीकनेर जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापित सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्ता लिया। कुल 204 सदस्यों के मतदान उपरान्त, 103 वोट प्राप्त कर शिक्षा विभाग में सूचना सहायक हरिसिंह बारठ प्रथम रहे, वहीं टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के सूचना सहायक रामनिवास जांगू ने 93 वोट प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन हमेशा से आईटी कर्मचारियों के हितों के लिये संर्घषरत रहा है एवं हमेशा कर्मचारी हित में तत्पर है।
इस दौरान राजेश सोनी, प्रियंका, सुनीता माचरा आदि ने चुनाव समिति का कार्य बखूबी तरीके से किया एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया तथा विक्रम जाखड, पूनमचंद, राहुल राजपुरोहित, योगेश सोनी, युसूफ अली, घनश्याम मेघवाल तथा अन्य साथियों ने चुनाव के सफल संचालन हेतु पूरे दिन काम किया। चुनाव प्रक्रिया पश्चात् नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार जताया गया एवं संगठन की आगे की कार्यकारिणी पर विचार विर्मश किया गया। साथ ही आगे जिले में पदस्थापित सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायकों के हितों हेतु किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।