जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए निर्देश
विनयएक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में अब प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में भारत निर्माण राजीव गांधी आईटी सेंटर पर आधार नामांकन एवं अद्यतन सप्ताह आयोजित किया जाएगा। 22 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले इस आधार नामांकन सप्ताह को लेकर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार की शाम को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है और स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रन्टलाईन कार्मिको के बाद अब शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ हो जाएगा। टीकाकरण के लिए नागारिकों को कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाना होगा और यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जायेगा। इसके लिए यह आवश्यक हो जाता है कि, आधार नामांकित नागरिक का मोबाइल नम्बर आधार के साथ जुड़ा हुआ हो। कोविन एप्प पर टीकाकरण पंजीकरण प्रारम्भ होते ही आम जन को आधार नामांकन व अद्यतन की आवश्यकता रहेगी, जिसके परिणामस्वरूप आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्रों पर भीड़ उमड़ने की सम्भावना है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में आधार नामांकन एवं अद्यतन गतिविधियां अभियान के रूप में सम्पादित करने हेतु ‘‘आधार सप्ताह‘‘ का आयोजन दिनंाकः- 22.02.2021 से 27.02.2021 (एक सप्ताह) तक प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर आयोजित किए जाने हैं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लाॅक मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में आयोजित किए जाने वाले इन आधार सप्ताह को लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सम्बन्घित पंचायत समिति के सहायक शिविर प्रभारी होंगे। वहीं ब्लॉक प्रोग्रामर सम्बन्धित ब्लॉक के तकनीकी शिविर प्रभारी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सहायक तकनीकी शिविर प्रभारी होंगे।
तीन आधार ऑपरेटर व तीन सीईएलसी ऑपरेटर रहेंगे मौजूद
आधार सप्ताह के तहत लगने वाले शिविरों में आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन को लेकर तीन आधार आॅपरेटर व तीन सीईएलसी ऑपरेटर नियुक्त रहेंगे। जिला कलक्टर ने शिविर स्थल पर इंटरनेट एवं निर्बाध बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविर स्थल पर स्थल पर आमजन की भीड़ को नियंत्रित करने एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आधार नामांकन अद्यतन हेतु टोकन व्यवस्था का प्रयोग करने के निर्देश दिए। डाॅ. सोनी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि आधार सप्ताह के दौरान शिविर में नियुक्त आधार आॅपरेटर सही व व्यवस्थित रूप से कार्य करे व नागरिकों से नियत राशि से ज्यादा राशि न वसूलें।
यह सुनिश्चित करने के लिए उपखण्ड स्तर पर निरीक्षण टीम गठित करेंगे। आधार नामांकन एवं अद्यतन के लिए सत्यापन हेतु सहायक दस्तावेजांे की सूची एवं न्ण्प्ण्क्ण् द्वारा निर्धारित शुल्क की सूची शिविर स्थल पर चस्पा करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर आधार ओपरेटर के साथ वेरिफायर की उपस्थिति भी सुनिश्यित करनी होगी। ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय पर भी नवजात शिशुओं के आधार नामांकन हेतु एक ब्ण्म्ण्स्ण्ब्ण् ओपरेटर की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। आधार सप्ताह के दौरान पंचायत समिति मुख्यालयों पर लगाए जाने वाले इन शिविरों में प्रतिदिन हुए आधार नामांकन व अद्यतन की सूचना संलग्न प्रारूप में भर कर शिविर समाप्ति के पश्चात् कसवण्कवपजण्दंहंनतध्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही आधार सप्ताह के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाए। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वी.सी. में यह भी निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी अनकवर्ड क्षेत्रों में किसी भी स्थान नए आधार केन्द्र की आवश्यकता महसूस करें तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार करवाकर भेजे जाएं।
कई विभागों को दी जिम्मेदारी, वंचितों के बनाओ आधार कार्ड
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें ई मित्र केन्द्र संचालक, उचित मूल्य के दुकानदार, गांव की सरकारी स्कूल के अध्यापक तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मोटिवेट करें ताकि उनका आधार नामांकन हो सके। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाए, जिनके आधार कार्ड नहीं बनें हैं। ऐसे बच्चों का तत्काल आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों और विभिन्न योजनाओं में पात्र आशार्थी, जो आवेदन करते हैं और उनके आधार नामांकन नहीं है, तो उन्हें भी आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सप्ताह के तहत पंचायत समिति मुख्यालयों पर लगने वाले आधार नामांकन एवं अद्यतन शिविर के बारे में बताया जाए।
जन आधार योजना का सफलतम क्रियान्वयन हो, कार्ड वितरण में नागौर प्रथम स्थान पर
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान एक नम्बर, एक कार्ड और एक पहचान के उद्धेश्य से शुरू की गई राज्य सरकार की महत्वकांक्षी जनआधार योजना का भी सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन आधार कार्ड योजना का हर पात्र को लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जन आधार कार्ड योजना और इससे मिलने वाले लाभों के बारे में आमजन को बताया जाए और इसके उद्धेश्य और जनकल्याण संबंधी जानकारी भी बताएं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जन आधार कार्ड योजना अंतर्गत 5 लाख 20 हजार 850 जन आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 5,12, 341 जन आधार कार्ड को ई मित्रों को एसाइन्ड कर दिया गया है और इसमें से 5 लाख 8 हजार 481 लोगों को कार्ड आमजन को वितरित किए जा चुके हैं, जो प्राप्त कार्ड का 99.25 प्रतिशत हैं। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर कि टीम नागौर के प्रयासों के चलते जन आधार कार्ड वितरण में नागौर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है।