नागौर, 26 अप्रैल। जिले में मंगलवार को एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया गया।
कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर नागौर में जिला कलक्टर पीयूष समारिया के मार्गदर्शन में मिशन अंगेस्ट कोरोना के तहत मंगलवार को एक दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में मंगलवार को आयोजित किए गए कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शाम छह बजे तक जिले में विभिन्न आयु वर्ग के 34 हजार 79 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत आयोजित टीकाकरण सत्रों पर 12 से 14, 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने स्वयं जिला स्तरीय मॉनिटरिंग दल के साथ कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केराप, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलिया, राजकीय उप जिला अस्पताल, डीडवाना परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले , राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र, ज्याणी, ब्लॉक जायल तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरनाउ आदि जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर वहां प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ निरीक्षण में एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद रहे। वहीं जिला स्तर से इस कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की तकनीकी मॉनिटरिंग एनएचएम के डीएनओ भवानीसिंह हापावत और उनकी टीम ने की। इसके साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी संबंधित बीसीएमओ और उनकी टीम ने कोविड टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया।