सफलता की कहानी  प्रशासन गांवों के संग अभियान 21 वर्ष बाद मिल सकेंगे आवासीय भूखण्ड के अधिकार

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रा के नागरिकों व किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान का जिले में आयोजन किया जा रहा है।

श्रीगंगानगर जिले की तहसील अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर के ग्राम 6 एमएसआर के प.न. 328/432 के 3.036 हैक्टर रकबा पर पिछले 21 वर्षों से 57 परिवार आवासरत थे, परन्तु उक्त रकबा आबादी भूमि के रूप में स्वीकृत नहीं होने के कारण आवासरत परिवारों को आवासीय पट्टा एवं राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आवासरत परिवारों को नहीं मिल पा रहा था।


एसडीएम अनूपगढ़ प्रियंका तलानिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के अंतर्गत आबादी विकास हेतु भूमि आरक्षित किये जाने की जिला कलक्टर पर अधिरोपित कर्तव्यों एवं प्रदत्त शक्तियां ‘‘प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021‘‘ की अवधि के दौरान उपखण्ड अधिकारी को प्रदत्त किये जाने के फलतः उपखण्ड अनूपगढ़ में आयोजित कैम्प ग्राम पंचायत 15 ए बी में ग्राम 6 एमएसआर में पिछले 21 वर्षों से आवासरत परिवारों को आवासीय भूखण्डों के पट्टे दिये जाने का सपना साकार करते हुए गांव 6 एमएसआर के प.न. 328/432 के 3.036 हेक्टर रकबा आबादी भूमि हेतु सैट अपार्ट करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम पंचायत के नाम से अमलदरामद किया गया। भूमि राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम पंचायत के नाम से दर्ज होने से लगभग 450 व्यक्ति लाभान्वित होने के साथ ही आवासरत परिवारों को प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत आवास लाभ के साथ-साथ अन्य राजकीय योजनाओं का लाभ मिलना संभव हुआ।

21 वर्षों से आवासरत परिवारों को अभियान में आवासीय पट्टों से संबंधित लाभ मिलने उपस्थित आमजन में खुशी की लहर दौड़ने के साथ ही उनका चेहरा खिल उठा। उपस्थित समूहजन ने आबादी भूमि स्वीकृति के लिये राज्य सरकार के शिविर आयोजन की सार्थकता सिद्ध होने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कथन किया कि आज हमारा काम हुआ हम खुश हैं।