अंतिम अवसर पर 643 फ्रंट लाइनर्स व 50 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

File photo

सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व डॉ मो.अबरार भी हुए प्रतिरक्षित

930 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज के लिए शनिवार को 5 बूथों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर में कुल 24,944 व्यक्तियों को दी गई प्रथम डोज

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को अंतिम अवसर पर 643 फ्रंट लाइनर्स व 50 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। फिर से एक भी व्यक्ति को एईएफआई लक्षण यानिकि दुष्प्रभाव नहीं आए। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व रचना भाटिया ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने वालों में डॉ मोहम्मद अबरार पंवार व डॉ महेश मिड्ढा भी शामिल रहे।

बीकानेर में अब तक कुल 11,808 स्वास्थ्यकर्मियों व 13,136 फ्रंटलाइनर्स यानिकी कुल 24,944 को प्रथम डोज दी गई है। डॉ कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पहली डोज के अंतिम अवसर के तौर पर पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, पाँचू, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़ व लूणकरणसर पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए जहां शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, पुलिस, आर ए सी, सीआईएसफ, होमगार्ड व प्रारंभिक शिक्षा के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों व फ्रंटलाइनर के टीकाकरण किया गया। कुल 693 को कोविशील्ड की प्रथम डोज दी गई जिसमे वैक्सीन की 73 वायल उपयोग में लाई गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 930 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगवाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ व सीएचसी नोखा में बूथ लगाए जाएंगे। जिन स्वास्थ्यकर्मियों ने 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक पहली डोज लगवाई थी वे सभी अपने नजदीकी केंद्र पर टीके की दूसरी डोज लगवा सकेंगे। अब तक 180 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।