विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) मे प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष श्री विजयसिंह राठौड़ ने बीकानेर जिले में जिला महिला पर्यवेक्षक संवर्ग बीकानेर की जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती मंजू खड़गावत कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीकानेर ग्रामीण व जिला महामंत्री के पद पर श्रीमती आभा पुरोहित कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीकानेर ग्रामीण को नियुक्त किया हैं।
महिला पर्यवेक्षक संगठन की प्रदेश संयोजक श्रीमती मंजीत कौर तथा स्थानीय महिला पर्यवेक्षकों ने श्रीमती मंजू खडगावत के जिलाध्यक्ष तथा श्रीमती आभा पुरोहित के जिला महामंत्री बनने पर खुशी प्रकट की है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी बनाकर प्रस्तुत करेंगे।