विटामिन ए कार्यक्रम का अगल चरण 30 अप्रैल से 30 मई तक 9 माह से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को खुराक पिलाई जायेगीः जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विटामिन ए कार्यक्रम का अगला चरण 30 अप्रैल से 30 मई 2022 तक संचालित किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि आयुक्त समेकित बाल विकास सेवाएं एवं निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले के 9 माह से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को प्रतिवर्ष साल में दो बार विटामिन ए की खुराक पिलाने का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

विटामिन ए कार्यक्रम का अगला चरण जिले में 30 अप्रैल से 30 मई 2022 तक चलाया जायेगा। जिला कलक्टर ने सीईओ जिला परिषद, समस्त एसडीएम, समस्त बीडीओ, सीएमएचओ, अतिरिक्त/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीएमओ, उपनिदेशक महिला बाल विकास तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को विटामिन ए कार्यक्रम का अगला चरण सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस चरण में सभी पात्रा बच्चे 9 माह से 5 वर्ष की आयु के समस्त बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाये।