पंचायती राज उप चुनाव के लिए प्रकोष्ठ गठित

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में 8 मई को प्रस्तावित पंचायती राज उप चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर दायित्व निर्धारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं संपादित करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश के अनुसार सामान्य कार्य प्रकोष्ठ में एडीएम, मतदान एवं मतगणना दल गठन में डीआईओ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में संंबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार प्रभारी रहेंगे। इसी प्रकार यातायात एवं पीओएल प्रकोष्ठ में सीईओ, डीटीओ, सहायक लेखाधिकारी प्रथम किशन लाल रहेंगे।

सांख्यिकी सूचना संबंधी कार्य के लिए सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक व डीआईओ, सामान्य निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ में कलक्ट्रेट लेखाधिकारी, मतगणना व्यवस्था में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भी विभिन्न कार्यों के लिए प्रकोष्ठ गठित कर आवश्यक  कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए गए हैं।