जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की बैठक में दिए निर्देश
विनयएक्सप्रेस समाचार नागौर। शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्रकुमार सोनी ने राजकीय विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप बालिका नामांकन में वृद्धि नहीं होने तथा जिला रेकिंग में गिरावट पर नाराजगी जाहिर की तथा शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं विद्यालयों के भौतिक सुधार को लेकर शिक्षक, अभिभावक एवं अधिकारी समन्वित प्रयास से कार्य करें।
अभियान उजास की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में विद्युतीकरण से अब वंचित रही स्कूलों में भी कनेक्शन जारी करवाने के लिए आगामी कार्रवाई जल्द की जाए। उन्हांने विद्युत कनेक्षन हो चूके विद्यालयां में स्थानीय भामाषाहां व दानदाताआें के माध्यम से कम्प्यूटर सेट लगवाने के निर्देष षिक्षा अधिकारियां को दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भौतिक सुख-सुविधाओं को विकसित एवं रखरखाव के लिए भामाशाह व जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय विद्यालयां व खेल मैदान में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्यालयां के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत हाइटेंशन लाइनों को हटवाने के निर्देष विद्युत विभाग के अधिकारियां को दिए।
उन्होंने राजकीय विद्यालयां में स्थापित आईसीटी लैब, निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं कार्य पुस्तिकाओं के वितरण तथा नकारा सामान निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट ली तथा आवष्यक निर्देष दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक राजकीय में पुस्तकालय स्थापित किया जाए तथा विद्यार्थियां को प्रेरणादायी पुस्तके उपलब्ध करवाई जाए। उन्हांने ब्लॉक षिक्षा अधिकारियां को परीक्षा परिणामां को निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देष दिए।
उन्होंने प्रत्येक राजकीय विद्यालय में इंसीनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित संस्था प्रधान स्थानीय भामाशाह का आर्थिक सहयोग लेने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य का हो सघनता से निरीक्षण
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में निर्माणधीन कार्यां का नियमित रूप से सघनता से निरीक्षण करें और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवें।
अभियान ज्ञानधरा पर फोकस करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि इसके तहत चिन्हित की गई सरकारी स्कूलों को भूमि उपलब्ध करवाई जाए। इस अभियान में दानदाताओं का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने समस्त विद्यालयों में खेल-मैदान तथा विद्यालय चारदिवारी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नरेगा योजना के माध्यम से विकसित किया जावे, एवं जिन विद्यालयों में खेल-मैदान की भूमि नहीं हैं, वहां पर भूमि आवंटन के प्रस्ताव अविलम्ब राजस्व विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों(सीडब्लयूएसएन) का डाटा पोर्टल पर अद्यतन करने व पेंशन हेतु आवेदन करने तथा अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक बस्तीराम सांगवा ने समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित समस्त गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया।