राव बीकाजी संस्थान 16 प्रतिभाओं को करेगा सम्मानित
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में 2 मई को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य कार्यक्रम होगा। इस दौरान 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इनमें करणी माता अवार्ड- डॉ प्रीति गुप्ता, राव बीकाजी अवार्ड -मधु आचार्य ‘आशावादी’, राव बीकाजी अवार्ड-धर्म चंद जैन, महाराजा गंगा सिंह अवार्ड-बीकानेर दशहरा कमेटी, महाराजा करणी सिंह अवार्ड-श्याम सुंदर व अनिल जोशी(संयुक्त), रावत कांधल जी अवार्ड-योगेंद्र कुमार शर्मा ‘योगी’, राव बीदाजी अवार्ड -मौलाना अब्दुल वाहिद ‘अशरफी’, पीर गोविंददास अवार्ड -डॉ आरएन सोलंकी, पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड- बिशन मतवाला, श्री गई भोम रा बाहडू राजकुमार भीमराज अवार्ड- एम दाऊद बीकानेरी, ठाकुर सूरजमल सिंह चलकोई राजस्थानी प्रोत्साहन अवार्ड- पीआर लील, देश दीवान राव दूल्हे सिंह बीदावत अवार्ड-अरुणा भार्गव, अमर कीर्ति अवार्ड -डॉ. अजय जोशी, राव बेलोजी परिहार अवार्ड- गोपाल सिंह चौहान, अजीज आजाद स्मृति अवार्ड- डॉ. रेणुका व्यास ‘नीलम’, बीकाणा अवार्ड-बुलाकी भोजक रंगकर्मी को दिया जाएगा।
इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।