श्रमिक दिवस पर सवैतनिक अवकाश रखने की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रम विभाग द्वारा 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी वाणिज्यिक एवं औद्योगिक क्षेत्र के नियोजकों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधकों से संवैतनिक अवकाश घोषित करने की अपील की है।


संयुक्त श्रम आयुक्त ने शिव ध्यान सोलंकी ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है। इसके मद्देनजर श्रम विभाग द्वारा यह अपील की गई है, जिससे श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ यह दिवस मना सकें।