पाइप लाइन समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पानी की नई पाइप लाइन डलवाने की समस्या को लेकर जय नारायण व्यास नगर सेक्टर नम्बर 3 से भीम पथ मोहल्ला विकास समिति ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। समिति के राजेश सागर एवं क्षेत्र के पार्षद संजय गुप्ता सहित प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियंता से मिलकर बताया की हमारे मकान (जय नारायण व्यास कॉलोनी में 3 ई 01 से 3 ई 45 तक व उसके सामने वाले सभी मकान, कुल मकान लगभग 100 ) पानी की पाइप लाईन की आपूर्ति के अन्तिम छोर पर है, जिस वजह से सिर्फ हमारी क्षेत्र में ही जल की आपूर्ति विगत कई वर्षों से ना के बराबर है। हम सभी क्षेत्र वासी इस वजह से गर्मियों में (मार्च से अक्टूबर तक) अधिकतर टेंकरो द्वारा अधिक कीमतों पर जल आपूर्ति लेने को बाध्य हैं।
संबंधित मामले को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी की नई पाइप लाइन डलवाने की मांग की, इससे सभी क्षेत्र वासीयों को जल संकट से राहत मिलेगी।