जिला अधिकारियों ने किया कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आयोजित एवं अनमोल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित राजीविका योजना के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्र का बुधवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक हरीश कुमार व्यासजिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारणजिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के साल्ट इंस्पेक्टर सौरभ पारीकएमजीएनएफ कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के दीपक शर्मा  एवं जिला कौशल समन्वयक शमशाद अली के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

कौशल केंद्र में कोविड फ्रंटलाइन वर्कर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस केंद्र पर 90 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। निरीक्षण अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्वता बताई गई और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

निरीक्षण अधिकारियों द्वारा जिला कौशल समन्वयक शमशाद अली को ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण से जोड़कर रोजगार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए।