विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। माननीय रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार की संकल्पना को सुनिश्चित करने एवं 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के क्रम में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर में विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु पहुंची। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीगंगानगर श्री सत्यनारायण व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को विधिक सेवा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने बताया कि सचल लोक अदालत एवं मोबाईल वैन 23 मई 2022 तक जिला श्रीगंगानगर मुख्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता बाबत विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु रहेगी। उक्त अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बार संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।