सभी किसानों को मिले किसान क्रेडिट योजना का लाभ : सिहाग

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बेहतर काम करने वाले बैंकर्स को किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र किसानों को मिलना चाहिए। बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान के दौरान वंचित किसानों को भी केसीसी का लाभ मिले।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  भारत सरकार के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किसानों को केसीसी सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए 24 अप्रैल 2022 से 01 मई 2022 की अवधि में विशेष अभियान “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” चलाया जा रहा है ताकि भूमि तथा पशुपालन हेतु केसीसी जारी होने से वंचित हुये योग्य किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा सके। अभियान के दौरान बैंक बीसी तथा बैंक शाखाओं के माध्यम से किसानों को केसीसी प्रदान करने में सहयोग किया जाए।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि जो किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गए हैं, वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच, नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में भी पंजीकरण करवाएं। किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन हेतु एक सरल फॉर्म भी जारी किया गया है जो कि सभी बैंको के पोर्टल पर उपलब्ध है।

नाबार्ड डीडीएम राजेश मीणा ने बताया कि किसान को अब केसीसी के तहत एक लाख साठ हजार रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। खास बात यह है कि किसान यदि समय से ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीन लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ चार फीसद ब्याज (ब्याज अनुदान सहित) पर मिल सकेगा।

अग्रणी बैंक प्रबंधक नरेश नागपाल ने बताया कि अभियान में 07 दिनों में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाया जा सकता है। जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट नहीं है, वे नई किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट के लिए भी जमाबंदी रिपोर्ट व फसल ब्यौरे के साथ अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वे पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर बैंकों द्वारा कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

इस दौरान सभी बैंकर्स को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने, समस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए प्रेरित करने, वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करने, एसएचजी की मासिक बैठक करने,  किसान उत्पादक संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी किसानों तक  इस योजना की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में बेहतर कार्य के लिए  पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई सादुलपुर (मदीनामार्केट) एवं एसबीआई पंखा सर्कल शाखा को सम्मानित किया। इसी प्रकार स्वयं सहायता ग्रुप लिंकेज के लिए एचडीएफसी बैंक की सुजानगढ़, चूरू एवं सरदारशहर शाखाओं को तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में एसबीआई सब्जी मंडी शाखा, पीएनबी राजगढ़ एवं पीएनबी चूरू को बेहतर काय्र के लिए सम्मानित किया गया ।