विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पाने के लिए शनिवार 30 अप्रेल को पंजीकरण करवा लें। शनिवार पंजीकरण का आखिरी दिन है। अगर आज पंजीकरण नहीं करवा पाए, तो योजना का लाभ अगले तीन माह बाद मिलेगा।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पाने के लिए वे नागरिक जिनकी पॉलिसी 30 अप्रेल 2022 को समाप्त हो रही है, उसे रिन्यू करने के लिए शनिवार 30 अप्रेल 2022 को रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।
30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर परिवार को 1 मई 2022 से योजना लाभ मिलने लग जाएगा। 30 अप्रेल 2022 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर योजना का लाभ 1 अगस्त 2022 से मिल पाएगा। इसलिए जल्द से जल्द 30 अप्रेल से पहले वंचित परिवार चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं।
उन्होंने कहा कि नि:शुल्क श्रेणी के अलावा अन्य परिवार 850 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना से जुड़ सकते है। योजना की जानकारी के लिये योजना की वैबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in को देखा जा सकता है अथवा 181 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।