सरकार की लोक कल्याण की मंशा के अनुरूप कार्रवाई करें अधिकारी

बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने की फ्लैगशिप और बीसूका की प्रगति की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग और नीति निर्धारण प्रकोष्ठ तथा श्रीगंगानगर जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों बैठक लेते हुए फ्लैगशिप योजनाओं एवं बीसूका की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


श्री गोविंद राम मेघवाल ने बैठक में सभी अधिकारियों से राज्य सरकार की लोक कल्याण की मंशा के अनुरूप जिम्मेदारी से कार्यवाही करते हुए आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उनके ज्यादा से ज्यादा काम करवाते हुए सभी जिला अधिकारी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की मंशा को साकार करने में सहयोग करें।


बैठक में सीएमएचओ डॉ0 गिरधारी लाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में मंत्री को अवगत करवाया। इस दौरान रसद, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विपणन विभाग, श्रम, अल्पसंख्यक, सांख्यिकी, वन और विधुत विभाग के अधिकारियों से भी प्रगति की जानकारी लेते हुए मंत्री ने विभागीय योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने विद्युत और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए उद्यान विभाग से शहद परीक्षण प्रयोगशाला के बारे में जानकारी ली।


सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड़ ने संपूर्ण जांच के बाद ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों को शामिल करने, आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा सादुलशहर में उपलब्ध करवाने, पट्टा वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने और मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना के लाभार्थियों के बारे में आमजन को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता जताते हुए जिले में नशे की रोकथाम करने के लिए पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आकर युवा अपना नुकसान कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन मिलकर नशा बेचने वालों के लाभ सख्त कार्रवाई करे।


इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने भी अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को देते हुए उनकी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार, सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार,, सादुलशहर पंचायत समिति प्रधान श्री निशान सिंह संधू , नगर विकास न्यास सचिव श्री मुकेश बारेठ, श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, श्री आशुतोष ओझा, श्री बलदेव चौहान, डॉ0 जीआर मटोरिया, श्री संजय गर्ग, श्री ऋषभ जैन, श्री विजय कुमार, श्री सुरेश कुमार, श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, श्री हंसराज यादव, श्री अवधेश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।