विनय एक्सप्रेस समाचार, हनूमानगढ़। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 03 मई 2022 को अक्षय तृतीया के अवसर पर एवं पीपल पूर्णिमा, देवउठनी एकदशी तथा अन्य अबूझ विवाह मुहुर्त के अवसरों पर आयोजित होने वाले बाल विवाह को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ श्रीमती संदीप कौर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर, पंचायत समिति स्तर एवं जिला स्तर पर एक-एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है तथा बाल विवाह की सूचना मिलने पर अविलम्ब कार्यवाही करने के निर्देश टास्क फोर्स को दिये गये है।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समितियों को भी बाल विवाह की रोकथाम हेतु उचित कार्यवाही करने, बाल विवाह के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय हनुमानगढ़ को उक्त अभियान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने का निवेदन भी किया गया है।
यदि किसी आमजन को बाल विवाह की सूचना प्राप्त होती है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर 8306002118 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके अतिरिक्त आमजन अपने नजदीकी पुलिस थाना, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्ट्रेट, अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समितियों में भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।