जिले में नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में 3 मई को ईदुल फितर के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। जिससे मस्जिदों, ईदगाह एवं बाजारों में काफी संख्या में भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट पीयूष समारिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिसमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट नागौर को उपखण्ड क्षेत्र नागौर का सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मूण्डवा को मूण्डवा तहसील क्षेत्र का सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट खींवसर को उपखण्ड क्षेत्र खींवसर का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जायल, रियांबड़ी, डेगाना, मेड़ता सिटी, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, नावां, कुचामन, मकराना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। वहीं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मेड़तासिटी को मेड़ता के सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डीडवाना को उपतहसील मौलासर का सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट लाडनूं को कस्बा निम्बी जोधा के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नागौर, डीडवाना, कुचामनसिटी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति बनाएं रखने के लिए प्रभारी रहेंगे।