विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देर्शों के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने प्रदेश की 295 पंचायत समितियों में चल रही 6 हजार 523 जनता जल योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी संभाल ली है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 21 मार्च, 2022 को घोषणा की थी कि पंचायतों के पास जनता जल योजना के तहत पेयजल योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए वित्तीय संसाधनों एवं मैनपावर की कमी के कारण इन योजनाओं को पीएचईड़ी को हस्तांतरित किया जाएगा ताकि इनका कुशल संचालन किया जा सके। 29 अप्रेल को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ऊर्जा एवं पेयजल की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जनता जल योजनाओं को पीएचईड़ी को तुरंत हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीएचईड़ी द्वारा जनता जल योजनाओं का संचालन का जिम्मा 30 अप्रेल से ही संभाल लिया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीएचईड़ी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में 30 अप्रेल से ही पूरे प्रदेश में चल रही जनता जल योजनाओं का संचालन पीएचईड़ी द्वारा हस्तांतरित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप वित्तीय संसाधनों एवं तकनीकी कर्मचारियों की कमी को दूर करते हुए अब इन योजनाओं को कुशलतापूर्वक संचालन किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता को इनका लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि जनता जल योजना का पूरा लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा था। ग्राम पंचायतों के पास इनके संचालन के लिए तकनीकी स्टाफ नहीं था और वित्तीय संसाधनों की कमी से ग्राम पंचायतें बिजली के बिल भी लम्बे समय से नहीं जमा करवा पा रही थी। ऐसे में, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इनका संचालन पीएचईडी को देने का निर्णय लिया था जिसके पास पेयजल योजनाओं के संचालन के लिए टेक्निकल मैनपावर के साथ-साथ पर्याप्त वित्तीय संसाधन भी उपलब्ध हैं।