विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का समय बदला है।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि वर्तमान में नागौर जिले में भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के राजकीय, निजी एवं सीबीएसई बोर्ड से सम्बन्धित विद्यालयो में ग्रीष्मकाल (04.05.2022 से 16.05.2022) तक चलने वाली प्ले,नर्सरी,एलकेजी,कक्षा 01 से 04 एवं कक्षा 06 व 07 की कक्षाये प्रातः 07.30 से 11.00 बजे तक संचालित की जायेगी।
विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिक पूर्व में निर्धारित नियमानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कक्षा पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा एवं समान परीक्षा योजनान्तर्गत कक्षा 09 व 11 की परीक्षायें निर्धारित समय विभाग चक्रानुसार सम्पादित होगी।