जिला कलेक्टर ने परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए अब त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर दिशा निर्देश संबंधी आदेश जारी किए है।
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई माह के प्रथम गुरूवार को करने तथा इस दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को जन सुनवाई का आयोजन करने, जन सुनवाई समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में करने तथा इसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी जन सुनवाई का पर्यवेक्षण एवं मॅानिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार को करने तथा उक्त दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को जन सुनवाई का आयोजन करने, जन सुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में करने तथा उपखण्ड स्तर के समस्त अधिकारी की भागीदारी एवं जिला कलेक्टर एवं प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षण एवं मॅानिटरिंग करेंगे।