विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, चूरू के तत्वावधान में संचालित इन्द्र भगवान कलस्टर, संगठन घण्टेल में कार्यकारी सदस्यों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि महिलाएं राजीविका गतिविधियों पर ध्यान दें और बेहतर सहभागिता से खुद को मजबूत बनाएं। वहां उन्होंने राजीविका के महत्व तथा महिला अधिकारिता विभाग की योजना की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा सेतु योजना, इन्द्रा महिला शक्ति, उद्यम प्रोत्साहन योजना आर.एस.सी.आई.टी. के निशुल्क परिक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी तथा भविष्य में डिजीटल साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद उन्होंने ने शिक्षा सेतु योजना में कक्षा 10 व 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली 8 बच्चियों को सम्मानित किया।
जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग द्वारा नवचार के रूप में शुरू स्वयं सहायता समूह की महिला को डिजिटल साक्षरता के रूप में शुरू कार्यक्रम का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिला प्रबन्धक अहवाब खान व रूचिका सिंह ब्लॉक इन्चार्ज वी.पी.सिंह महिला अधिकारिता से सुपरवाइजर कृष्णा व सी.एल.एफ. के पदाधिकारी गुडडी, सरोज व सी.एल.एफ. के प्रबन्धक, प्रमिला कंवर उपस्थित थे।