जिला गौपालन समिति की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय गोपालन समिति एवं पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला खोलने के लिए बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।


बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा द्वारा समिति को अवगत करवाया गया कि कार्यालय द्वारा जारी की गई ई निविदा में 3 संस्थाओं द्वारा आवेदन किया गया है । ई निविदा आवेदनों की जांच कर निदेशालय गोपालन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार क्रय समिति द्वारा आवेदनों को अनुमोदन किया गया तथा जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने शीघ्र नंदीशाला खोलने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।


इस दौरान गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधी नियम 2016 संशोधित नियम 2022 के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय चरण में पात्र गौशालाओं को सहायता राशि देने के लिए नागौर कार्यालय के कार्यक्षेत्र में 325 गौशालाओं एवं कुचामन सिटी क्षेत्र की 175 गौशालाओं के प्रस्ताव जिला गौपालन समिति के समक्ष रखे गये। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने पात्र गौशालाओं में शीघ्र आकस्मिक निरीक्षण कर भुगतान सम्बन्धित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया,मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा,पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह, कोषाधिकारी हरिराम राड, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीआर खुडीवाल सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व समिति सदस्य उपस्थित थे।